रायपुर। आम लोगों को चाकू दिखाकर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा लिया है। कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
जनकारी के अनुसार, प्रार्थी मोन्टी डहरिया ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने साथी विवेक डोनोडे एवं अभिषेक साहू के साथ मंदिर हसौद स्थित एक फ्लैक्स कंपनी में काम करता है। 10 जुलाई को प्रार्थी एवं उसके दोनों साथियों को फ्लैक्स कंपनी के ठेकेदार द्वारा काम करने के एवज में 5000-5000 रूपये दिया गया था। पैसा लेने के पश्चात् प्रार्थी एवं उसके साथी कौशल्या माता मंदिर, चंदखूरी दर्शन करने अपने मोटर सायकल में गये थे, शाम करीबन 05.30 बजे प्रार्थी अपने साथियों के साथ घर वापस जा रहा था, जो ग्राम जावा भांठा पास पहुंचकर कुछ समय के लिये रूके थे। इसी दौरान मोटर सवार सवार अज्ञात दो लड़के आकर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी एवं उसके साथियों को डरा धमकाकर मारपीट करते हुए उनके पास रखे नगदी रकम तथा 02 नग मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 446/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।
इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों खंगाले और आरोपियों की पतासाजी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम 11 हजार रूपये, 2 मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं 1 नग चाकू को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
1. झुमुक लाल वर्मा पिता स्व. मानसिंह वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुनगेसर थाना मंदिर हसौद रायपुर।
2. सुनील वर्मा पिता कौशल वर्मा उम्र 19 साल निवासी मोवा, कांपा थाना पण्डरी रायपुर।