रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको देखते हुए अब महंगाई के मुद्दों को लेकर कांग्रेस और विपक्ष भाजपा दोनों ही अखाड़े पर हैं.जहाँ कॉन्ग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी पदयात्रा को लेकर सुर्खियों में है.
कांग्रेस सरकार महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है तो वहीं विपक्ष भाजपा भी डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों में वैट कम करने राज्य सरकार को घेरते नजर आएगी. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भिलाई से अपनी पदयात्रा शुरू की है. जिसको लेकर अब विपक्ष भाजपा भी आज से अपनी पदयात्रा की शुरुआत करेगी. जहाँ राजधानी रायपुर में आज भाजयुमो की मोटरसाइकिल पदयात्रा मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब से निकलेगी और घड़ी चौक में समाप्त होगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शहर-शहर पैदल घूम कर महंगाई के खिलाफ पर यात्रा कर रहे हैं. जहां अब भाजपा भी कांग्रेस की पदयात्रा का जवाब देते हुए रैली निकाल रही है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता पदयात्रा शुरू करने वाले हैं आज मंगलवार की सुबह डीजल पेट्रोल के मुद्दे को लेकर भाजयुमो के नेता बाइक को धक्का देते नजर आएंगे.
भाजपा पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाएगी. इसके बाद शराबबंदी के अधूरे वादे और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भी भाजपा कांग्रेस के खिलाफ यात्रा निकालेगी. भाजपा की यह पदयात्रा 29 नवंबर तक चलती रहेगी. वहीं कांग्रेस भी 14 नवंबर से जन जागरण अभियान के तहत अपनी पदयात्रा निकाल रही है वही भूपेश बघेल भी इस पदयात्रा में शामिल हुए.कांग्रेस की यह पदयात्रा 29 नवंबर को कोंडागांव में जाकर समाप्त होगी.