क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा में जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया…जानिए पूरा मामला

दंतेवाड़ा। जिले में जवानों ने मंगलवार सुबह नक्सली पोडिया के स्मारक को ध्वस्त कर दिया। डीआरजी जवानों ने यह कार्रवाई एक बार फिर ग्रामीणों की सूचना पर की। खास बात यह है कि यह कार्रवाई नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले दिन की गई है। नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा और गश्त बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, किरंदुल क्षेत्र के गुमियापाल, रय्यापारा में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नक्सलियों ने गांव में एक स्मारक बनाया है। इस पर डीआरजी के जवान मौके पर पहुंचे तो मारी गई नक्सली पोडिया का स्मारक नक्सलियों ने बनाया था। इस पर डीआरजी जवानों ने स्मारक को ध्वस्त कर दिया।