RAIPUR BREAKING : राजधानी में आम लोगों को धारदार चाकू से आतंकित करते दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस से बेखौफ होकर लगातार बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं शहर में धारदार चाकू लेकर लोगों को आतंकित करने वाले एक ही थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कारवाई किया गया है। यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
1. गोकुल नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी राजा वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास गोकुल नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू जब्त किया गया है।
2. यह मामला रामनगर चौकी थाना गुढ़ियारी का है। जहां रामनगर कर्मा चौक स्थित सब्जी बाजार के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी सूरज सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी भनपुरी रामेश्वर नगर थाना खमतराई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया गया है।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 370/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।