छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

रायपुर ब्रेकिंग: NSUI और ABVP के बीच फिर हुआ विवाद, छात्रों के बीच हुई झूमाझपटी, पुलिस छावनी में हुई तब्दील…

रायपुर राजधानी से एक बार फिर NSUI और ABVP के विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. जहाँ दुर्गा कॉलेज मौदहापारा में आज अभी NSUI और ABVP के बीच अचानक विवाद बढ़ गया है. इस दौरान पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. बातया जा रहा है कि ABVP, राम भगवान को लेकर रैली निकालना चाह रहा था.

वही इस मामले में कॉलेज की दुर्गा कालेज कि प्रिंसिपल मधु कामरा ने बताया कि कॉलेज में बाहर से आये लोगों के साथ एनएसयूआई की झूमाझपटी न हो. इसलिए सबको बाहर निकाल दिया गया, छुट्टी कर दी गई. पुलिस बल आने पर माहौल को शांत कराया गया.


इस मामले में अध्यक्ष NSUI शांतनु झा ने बताया कि दुर्गा कॉलेज को लोग शिक्षा का मंदिर समझते हैं. लेकिन बाहर से विद्यार्थी परिषद के कुछ साथी बिना पुलिस को बताए, बिना परमिशन लिए दुर्गा कॉलेज में आ गए और शोभा यात्रा की तैयारी की। बिना आईडी कार्ड के सैकड़ों लोग यहां आ गए. और जिससे कॉलेज का माहौल खराब हो गया. वही कॉलेज के छात्रों के साथ धक्का-मुक्की भी की और उनके साथ बदतमीजी की. जिसको देखते हुए एनएसयूआई के साथीयों ने रोकने की कोशिश और बीच बचाव करने की कोशिश की।


पूरे मामले में कोतवाली CSP अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि छात्र समूह के कार्यकारिणी गठन को लेकर आज रैली निकाले जाने की सूचना थी. जिस पर दूसरे छात्र समूह ने इसका विरोध किया था. जिस पर हल्की झड़प हुई थी. पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया, और पुलिस ने व्यवस्था बनाई और अंदर फंसे दो बच्चों को बाहर निकाला गया. अब स्थिति सामान्य है…

Advertisement
Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Back to top button
Close