रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। यह हादसा शहर के बीचों-बीच घड़ी चौक में हुआ है। इस हादसे में युवक का पैर टूट गया। वहीं एम्बुलेंस चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार रात लगभग 11:30 बजे की है। जहां शहर के घड़ी चौक में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक के पैर में चोट लगा, जिससे उसका पैर टखने के ऊपर से टूट गया। वही मौके पर राहगीर रुके और घायल युवक की मदद कर उसे ऑटो में बिठा कर अस्पताल ले गए हैं। घायल युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। वही मौके पहुंचे लोगों ने 108 को भी घटना की सूचना दी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था और बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी।