RAIPUR BREAKING : रेलवे स्टेशन में वेंडर से मारपीट करने वाले RPF जवानों पर गिरी निलंबन की गाज
रायपुर। रेलवे स्टेशन में वेंडर से मारपीट मामले में आरपीएफ के तीनों जवानों को निलंबित कर दिया गया। ये कार्रवाई जोनल रेल सुरक्षा आयुक्त एएन सिंहा के निर्देश पर रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता ने की है। निलंबित जवानों में आरपीएफ एएसआई एलएन सिंह, रेलवे सुरक्षा विशेष बल छह बटालियन के आरक्षक अविनाश कुमार व मुकेश कुमार शामिल है।
Raipur : फ्री की पानी बोतल नहीं मिली तो रेलवे स्टेशन में RPF के जवानों ने वेंडर को पीटा, देखें VIDEO
बता दें बीती रात रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के कुछ जवानों ने वेंडर से मारपीट की थी। जिसके बाद वेंडर खून से लथपथ हो गया था। वेंडर ने आरोप लगाया था कि आरपीएफ वालो ने ऑन ड्यूटी मुझे बहुत मारा, मुझे पानी की बोतल मांगे नहीं देने पर मारपीट की।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जोनल रेल सुरक्षा आयुक्त एएन सिंहा ने रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता को जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एस मामले में रायपुर जोनल के दवारा कार्रवाई करते हुए तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।