Raipur Breaking : राजधानी में हुई लूट का खुलासा, 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में एक बड़ी लूट का खुलासा हुआ है। जहां 4 लुटेरों ने किसान से हाथापाई कर पैसों से भरा बैग लूट लिया था। वे चारों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
यह मामला गोबरानवापारा थाने का है। बीते दिन गोबरनवापारा के पास रात 11 बजे, 2 बाइक में सवार 4 लुटेरे कुरा होते हुए सोनेसिल्ली गांव अपने दोस्त के घर जाते हुए किसान नवीन की पल्सर बाइक को टक्कर मारकर मुक्के और डंडे से पीटकर पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे जिसमें लगभग 90 हजार रुपये थे। वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किये गए दो पहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में घनश्याम साहू,अखिलेश्वर गिलहरी,हीरू नागरची,पुण्य वीर साहू शामिल है। सभी आरोपी गोबरा नवापारा क्षेत्र के ही रहने वाले है।