छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
RAIPUR BREAKING : राजधानी का कपड़ा व्यापारी दो दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

नितिन नामदेव/रायपुर। राजधानी के राजेन्द्र नगर इलाके से कपड़ा कारोबारी लापता हो गया है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पूरा मामला राजेन्द्र नगर थाम क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कारोबारी अजय थौरानी सोमवार शाम से लापता है। मंगलवार की शाम को कुम्हारी पुल पर कारोबारी का एक्टिवा मिला है। परिजनों के मुताबिक अजय मार्केट के उधारी से परेशान था। कारोबारी के दोनो मोबाइल नम्बर बन्द है। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है। राजेन्द्र नगर थाना पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।