RAIPUR BREAKING : गार्डन में जुआ खेलते 8 जुआरियों को घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब साढ़े 3 लाख नगदी जब्त

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जुआ, सट्टा एवं ऑनलाइन सट्टा पर लगातार रायपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है। वही आज राजधानी पुलिस ने दबिश देकर गार्डन में चल रहे जुआ पर कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3लाख 40हजार रूपए नगदी जब्त किया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार,एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शैलेन्द्र नगर स्थित गार्डन में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 08 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से नगदी 3 लाख 40000 रूपये एवं ताशपत्ती जब्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 319/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
01. अनिल शुक्ला पिता जगदीश प्रसाद उम्र 48 साल निवासी नहरपारा थाना गंज रायपुर।
02. हीरालाल प्रेमनानी पिता आनंद राम उम्र 56 साल निवासी गली नं 06 थाना तेलीबांधा रायपुर।
03. तरणजीत सलूजा पिता कुलदीप सलूजा उम्र 32 साल निवासी साई नगर फाफाडीह रायपुर।
04. धनंजय सिंह पिता विष्णु देव सिंह उम्र 43 साल निवासी डी.डी.नगर रायपुर।
05. चंदन लाल पिता पूरण ज्ञानचंदानी उम्र 34 साल निवासी अमलीपदर जिला गरियाबंद।
06. हरीश सहगल पिता जे.एल. सहगल उम्र 68 साल निवासी शैलेन्द्र नगर थाना कोतवाली रायपुर।
07. प्रकाश गुरवानी पिता श्रीचंद गुरवानी उम्र 52 साल निवासी शिवानंद नगर थाना खमतराई।
08. धवल कुमार पिता धनेंद्र कुमार उम्र 38 साल निवासी अलमीडीह थाना राजेन्द्र नगर रायपुर।