RAIPUR BREAKING : जैन मुनियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जैन समाज का पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें सकल जैन समाज का गुस्सा फूटकर निकला है। जैन मुनियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज राजधानी जैन समाज ने पैदल मार्च निकाला है। ये सभी जैन दादा बाड़ी में सभा के बाद राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं । राजभवन पहुंचकर वे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जिसके बाद पूरी जैन समाज में गुस्सा फूट गया। सकल जैन समाज के गजराज पगारिया ने पैदल मार्च निकालने की अनुमति रायपुर के जिला प्रशासन से मांगी थी। इन्हें अनुमति मिल गई है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर सकल जैन समाज के लोग और कारोबारी रैली निकालेंगे। इन सभी की मांग है कि जैन मुनियों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 25 मई को बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छतीसगढ़िया क्रांति सेना का कार्यक्रम आयोजित था। इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनियों पर मंच से टिप्पणी की। जैन समुदाय के लोगों को बाहरी बताकर इनका विरोध किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जैन समाज ने बघेल की बातों पर कड़ी आपत्ति जताई। अब उसी बयान की वजह से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है।