
रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी में आयकर विभाग ने दबिश दी है. बता दें कि पंडरी स्थित जरी सिल्क (इंडिया) प्रा.लि में आईटी की टीम ने दी दबिश है.
आईटी टीम के 6 से अधिक अधिकारी अभी जांच कर रहे है..शो-रूम के स्टॉक चैक समेत कंप्यूटर सिस्टम की जांच हो रही है.सुबह 9 बजे से पंडरी के महालक्ष्मी मार्केट के जरी सिल्क शो-रूम में जांच की जा रही है. कंपनी के मैनेजर समेत अन्य स्टॉफ अंदर मौजूद है। संचालक द्वारा टैक्स चोरी की आशंका है। जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.