छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरहादसा
RAIPUR BREAKING : पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगी आग, सभी छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, देखें VIDEO
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आग लग गई। बताया जा रहा है कि लेक्चरर हॉल – वन में आग लगी, जिससे हड़कंप मच गया लेकिन सभी छात्रों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं दूसरी ओर भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल को बुला लिया गया और आग पर काबू प् लिया गया है। आग लगने का कारण का अभी नहीं पता चल सका है।
आग लगते ही कॉलेज स्टाफ की सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग लेक्चर 1 नंबर के क्लास रूम में तब लगी जब लेक्चर के लिए मेडिकल छात्र क्लास में बैठकर फैकल्टी का इंतेज़ार कर रहे थे कि अचानक एसी में से धुआं आने लगा। और एकदम से आग लग गयी तभी वहां बैठे करीब 40 से ज्यादा छात्र आग फैलने से पहले सुरक्षित बाहर निकल आये।
आग की सूचना के बाद हरकत में आये कॉलेज स्टाफ ने पहले इलेक्ट्रिसिटी लाइन बंद कर दी जिससे आग फैलने से बच गयी। लेकिन आग लगने से प्लास्टिक की फलसिलिंग और वायरिंग जलने से नुकसान हुआ है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज की डीन ने आग लगने के कारणों की जांच का जिम्मा JNM को दिया है जो आग लगने के कारणों का पता करके एक प्रतिवेदन सौंपेगा। जिससे और सुधार किया जा सके।