RAIPUR BREAKING : राजधानी के इस इलाके में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोग झुलसे…
रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रायपुर से आ रही है. जहां रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सोंडोगरी में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई. इस घटना में 2 लोग घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोंडोंगरी में अवैध गैस गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से एक मकान में गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान दो छोटे-छोटे सिलेंडर ब्लास्ट हुए है. वहीं अवैध गोदाम में 70 से 80 सिलेंडर रखे हुए थे. जिनमें 25 लीटर सिलेंडरों को बाहर निकाला गया व आग पर काबू पाया गया। इस ब्लास्ट से राजधानी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं मौके पर आजाद चौक से सीएसपी समेत पुलिस और दमकल की टीम पहुँच गई है. और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय से अवैध रूप से रिफलिंग का कार्य किया जा रहा था। रोजाना 1 से 2 गाड़ियों का आना जाना होता था. इस हादसे के बाद पुलिस जांच कर संचालक समेत जो एजेंसी गैस सप्लाई करता था. उनकी जांच करने की बात कही जा रही है।