क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
RAIPUR BREAKING : खेत में महिला की जली हुई लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रायपुर के दिहारी खार गाँव में महिला की जली हुई लाश मिली है. महिला की शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। मृत महिला की शिनाख्त धनेश्वरी साहू ग्राम दिहारी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है. महिला के पति ने 2 दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. जहां आज महिला की अधजली शव मिली है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार खेत में महिला का जली हुई शव मिली है. शव करीबन 50 प्रतिशत जला हुआ है. पुलिस शव का मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.