
रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा एप्प मामले में प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को भी लटेप लिया है। रायपुर में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा के संचालक शौरभ चन्द्राकर ने दुबई में शिवमहापुरान कथा कराई थी और पंडित प्रदीप मिश्रा ने वहां जाकर कथा सुनाई थी, तो सीबीआई को प्रदीप मिश्रा से पुछताछ कर जानकारी एकत्रित करनी चाहिए।
भूपेश बघेल ने जोड़ देकर कहा कि अभी प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ में ही है। जशपुर में कथा सुना रहें है। तो पुलिस और सीबीआई को चाहिए भी पूछताछ कर महादेव सट्टा एप्प के संचालकों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।