Uncategorized
Raipur Breaking : हॉस्टल में बीटेक एग्रीकल्चर की छात्रा ने की खुदकुशी, मचा हड़कंप…
रायपुर। होली मनाकर घर से लौटी छात्रा ने हास्टल के कमरे में फांसी पर झूल गई। यह हादसा कृषि विवि में हुआ। देर से मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय चेतना पटेल बीटेक एग्रीकल्चर चतुर्थ वर्ष की छात्रा थी।
नाश्ते के बाद सभी छात्राएं अपने कमरों में लौट गईं। मृतिका ने भी सभी के साथ सुबह नास्ता किया। दोपहर के खाने के लिए वो बाहर नहीं आई। इसके बाद जब शाम को नास्ते के दौरान पर भी वह बाहर नहीं आई तो छात्राओं ने उसका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोले जाने के पर छात्राओं ने वार्डन को इसकी जानकारी दी। कमरे में झांककर देखने पर वह फांसी पर लटकी हुई थी। तेलीबांधा थाने के एएसआई संतोष यादव के अनुसार,आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फांसी लगाने के लिए छात्रों ने अपने दुपट्टे का इस्तेमाल किया है। छात्रा द्वारा किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं छोड़ा गया है।