
रायपुर।राजधानी रायपुर से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां भाठागांव बस स्टैंड के सामने सड़क हादसा हुआ है। कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ई रिक्शा को ठोकर मारी दी है। जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल है। वहीं कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, भाठागांव अंतरराज्यीय बस स्टैंड के सामने कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ई रिक्शा को ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि रिक्शे में 4 से 5 लोग सवार थे। वहीं इस हादसे में तीन लोग जख्मी हुए हैं। एक के पैर टूटने की सूचना है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी कार चालक का नाम रोशन सप्रे , डीडी नगर निवासी है।