
रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज बारिश के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया है। इस हादसे में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस पहुंच गई है और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया है। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा तेलीबांधा स्थित ओसवाल पेट्रोल पंप के सामने हुआ है। जहां बाइक सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में लेकर घसीट दिया। बाइक सवार सक्तिवेल.एन नामक व्यक्ति का दोनों पैर टूटकर कर अलग हो गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
हादसे में गंभीर रूप घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।