
राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा, यहां हर दूसरे दिन हत्या जैसी बारदातें हो रही है । वही अब गीतांजलि नगर में वृद्धा ये साथ लूटपाट का मामला सामने आया है । जहाँ खम्हारडीह थाने इलाके में बुजुर्ग महिला को घर में अकेली देख लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वृद्ध महिला के बेटा बहू सतसंग में शामिल होने पंजाब गए हुए थे । बुजुर्ग महिला को अकेला पा कर घर घुसे बदमाशों ने वृद्धा के साथ मारपीट कर कान की बाली, कंगन छीने और 15 हजार रूपए नगद लेकर भाग निकले। बेटे के परिचितों की मदद से वृद्धा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। खम्हारडीह थाना पुलिस मामले में जांच करते हुए इस मामले में घर में काम करने वाली नौकरानी और उसके पति को चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया वहीं फरार पति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इस पुरे मामले को लेकर asp लखन पटले ने क्या कुछ कहा सुनिए
PM मोदी ने गुयाना में कहा सीता राम, जय सिया राम के लगने लगे नारे