RAIPUR BREAKING : ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए की जेवरात चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, एक अब भी फरार
रायपुर। रायपुर के ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए की जेवरात की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा है। वहीं प्रकरण में चोरी के सोने चांदी के जेवरातो का क्रेता उड़ीसा निवासी आरोपी ब्रीजा नंद मेहर फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रहीं है। आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत धमतरी रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में दिनांक 30 जून -1 जुलाई की दरम्यानी रात चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। दुकान से लाखों रूपये की सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी किये थे। आरोपियान स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के डी.व्ही.आर. के स्थान पर गलती से चोरी कर टाटा स्काई का सेट-अप बाॅक्स ले गये थे। तीनो आरोपी शातिर चोर है जो चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। आरोपियान अधिकांशतः ज्वेलरी दुकानो को ही अपना निशाना बनाते है।
आरोपी सुनील सोना वर्ष-2019 में थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित छ.ग. ज्वेलर्स में भी लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरातों की चोरी किया था। तीनो आरोपी दिसम्बर 2021 में थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मण्डी गेट जंघेल काम्पलेक्स स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में भी लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरातों की चोरी किये थे। तीनो आरोपी शातिर नकबजन है, जो पूर्व में भी नकबजनी के कई मामलों में रायपुर सहित उड़ीसा के अलग-अलग थानों से जेल निरूद्ध रह चुकें है। तीनो आरोपी मूलतः उड़ीसा के निवासी है।
पकड़े गए आरोपी में से हेमंत जगत वर्तमान में रायपुर के थाना पंडरी क्षेत्र में निवासरत है। प्रकरण में चोरी के सोने चांदी के जेवरातो का क्रेता उड़ीसा निवासी आरोपी ब्रीजा नंद मेहर फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रहीं है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की लगभग 01 किलो चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 8,900 रूपये जुमला कीमती लगभग 70,000/- रूपये जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 252/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।