
रायपुर- भाजपा किसान मोर्चा आज सोमवार को राजभवन पहुंचा है.जहाँ पर कुल 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा ने ज्ञापन सौपा है.
बता दें कि प्रदेश में हुई असमय बारिश से हुई क्षति पर किसानों का बकाया बोनस जल्द देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. वही राज्य सरकार द्वारा मांग नही माने जाने पर भाजपा ने प्रदेशभर में आंदोलन करने की चेतावनी है.
वही भाजपा किसान नेता ने कहा कि प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से किसान परेशान है. जिसमें प्रदेश के 20 जिलों से ज्यादा किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है . अभी तक किसानों की क्षतिपूर्ण का निर्धारण राज्य सरकार नहीं कर पाई है. 2 साल बकाया बोनस अब तक किसानों को नहीं दिया गया है.
सहकारी समिति में बारदानों की व्यवस्था नहीं है. वही सरकारी समिति के सारे कर्मचारी आंदोलनरत है। सरकार किसानों का आंदोलन खत्म करने के लिए किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रही है. ऐसे में प्रदेश के किसानों धान खरीदी कैसे होगा।
यह प्रदेश के किसानों के साथ धोखा है। जिसको लेकर आज हम 6 मांगों को लेकर राजभवन पहुंचे हैं और इस बात की उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार हमारे किसानों की समस्याओं को समझते हुए इसका निवारण जल्द करेगी।