Raipur Assembly By-Election : लोकसभा चुनाव के बाद अब रायपुर शहर में होगा विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव के दौरान हो सकता है चुनाव…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में तीन विधायक चुनाव मैदान में थे। बृजमोहन अग्रवाल, भूपेश बघेल और कवासी लखमा। लेकिन जीत सिर्फ रायपुर शहर के विधायक रहते हुए चुनाव लड़ने वाले बृजमोहन अग्रवाल की तय हो गई है। वे अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विकास उपाध्याय से उन्हें मिले टोटल वोट से ज्यादा का अंतर हासिल कर चुके हैं। यानी अब सिर्फ नतीजे का ऐलान और जीत-हार के अंतर का पता चलना ही बाकी है। संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करीब साढ़े तीन लाख वोटों की लीड ले चुके हैं। इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि रायपुर शहर विधानसभा की इस इकलौती सीट पर उपचुनाव होंगे। ये उपचुनाव इसी साल होने वाले नगर निकाय चुनाव के साथ हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का दिग्गज चेहरा बृजमोहन अग्रवाल पिछले 35 सालों से लगातार विधायक हैं। बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का लगातार आठवीं बार प्रतिनिधत्व कर रहे थे। वे पहली बार सांसद बनने जा रहे हैं।
बृजमोहन का सियासी सफरनामा
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत एबीवीपी से छात्र नेता के रूप में किया था। जिसके बाद साल 1990 में अविभाजित मध्यप्रदेश के समय पहली बार विधायक बने। इसके बाद 1993, 1998 में भी अविभाजित मध्य प्रदेश में रायपुर से विधायक रहे. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद लगातार पांच बार 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। अब बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए साय सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था। बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन नए रिकॉर्ड के साथ जीत की ओर अग्रसर हैं।
छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं चला कांग्रेस का जादू, देखिए विधायक खुशवंत साहेब ने क्या कहा…