रायपुर- रायपुर राजधानी में धरना दे रहे एक कोरोना योद्धा को जहरीले सांप ने काट दिया. करीब 50 दिनों से अपनी मांगों को लेकर कोरोना योद्धा आन्दोलन कर रहे थे. रविवार देर रात कोरोना योद्धा को सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे तुरंत अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां मेकाहारा में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार करोना योद्धा धनेश साहू बलौदा बाजार का रहने वाला है. करीब 50 दिनों से सेवा में वृद्धि की मांग को लेकर करोना योद्धा आंदोलन कर रहे है.