रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती थाना स्थित यूनिवर्सिटी मैदान में एक सड़क हादसा हो गया। खबरों के अनुसार ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले रही युवती की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे के दृश्य को देख लग रहा है कार तेज रफ़्तार में होगी। इस हादसे में कार में सवार मामा और 2 अन्य महिलाएं घायल हो गई। घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है. जिस जगह यह हादसा हुई वो मैदानी इलाका है. हालांकि बड़ा हादसा टला है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है.