छत्तीसगढ़ में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, रिकवरी दर 98 फीसदी पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कमी आ रही है। हालांकि नए केसों में उतार-चढ़ाव देखी जा रही है। इस बीच, पिछले 24 घंटे में 112 नए मरीज मिले हैं, जिसमें रायपुर के 3 केस शामिल है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की दर लगातार 0.2 प्रतिशत पर बनी हुई है। यानी सौ में एक से भी कम मरीज अब एक्टिव मरीज के तौर पर इलाज करवा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या में 250 से अधिक की गिरावट हुई है। मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट के लिहाज से भी छत्तीसगढ़ में अब स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक हफ्ते में 1150 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस तरह औसतन हर दिन 139 के औसत से मरीज कोरोना से स्वस्थ हो रहे हैं। सर्वाधिक आवाजाही वाले राज्यों महाराष्ट्र और ओडिशा में एक्टिव मरीजों की दर 1.1 प्रतिशत है।
नए केस कम, लेकिन सावधानी जरूरी
एपिडेमिक कंट्रोल डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीज भी कम संख्या में मिल रहे हैं। दूसरी लहर में अप्रैल मई में लगातार केस बढ़ने का ट्रेंड देखा गया। उसके बाद जून जुलाई में आंशिक कमी का ट्रेंड देखा गया। हालांकि अभी सावधानी जरूरी है।