देश-विदेशबड़ी खबरयुथ अड्डा

पश्चिम बंगाल डाक विभाग में 10वीं पास की 2021 नौकरियां

पोस्टल डिपार्टमेंट में तमाम पद खाली जल्दी करें आनलाइन आवेदन

नईदिल्ली । 10 वीं पास अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में खास होने जा रहे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल डाक विभाग (Postal Department) ने कुल 2021 पदों पर 10वीं पास (10th pass) लोगों की नियुक्ति (Bumper recruitment )  करेगा। इसके आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी चालू हो चुकी है। इसके आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2020 है।

पहले ये जानकारियां भी ले लीजिए

ग्रामीण डाक सेवक, कुल पद : 2021
(श्रेणियों के अनुसार पदों का ब्योरा)
अनारक्षित पद : 882
ईडब्ल्यूएस पद : 144
ओबीसी पद : 408
एससी पद : 429
एसटी पद : 94
दिव्यांग पद : 64

 कहां -कहां होंगी नियुक्तियां :

बरासत, बीरभूम, कलकत्ता साउथ, कोलकाता नॉर्थ, कोलकाता ईस्ट, मुर्शिदाबाद, नाडिया नॉर्थ, नॉर्थ प्रेसिडेंसी, साउथ प्रेसिडेंसी, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह, सिक्कम, कूच बिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, वेस्ट दिनाजपुर, आसनसोल, बांकुरा, बर्द्धमान, कोन्टई, हुगली नॉर्थ, हुगली साउथ, हावड़ा, मिदनापुर, पुरुलिया, तमलुक

 नियुक्त होने पर मिलेंगे कौन से पद

– जीडीएस ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम)
– डाक सेवक
– जीडीएस ब्रांच पोस्ट मास्टर

. क्या होगी शैक्षणिक योग्यता

– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो ( Eligibility) । जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
– अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी।

आयु सीमा

– न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 18 फरवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा।
– अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

टेक्निकल योग्यता

– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
– जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।

पद पाने के लिए अन्य जरूरी शर्तें

निवास : पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे चयन के एक माह के अंदर संबंधित ब्रांच पोस्ट ऑफिस वाले गांव में रहने का प्रमाण प्रस्तुत करें। तो फिर देर किस बात की अगर आप भी इसमें शामिल होने की योग्यता रखते हैं तो फिर उठाइए कलम और हो जाइए शुरू।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close