रायपुर। राजधानी के अभनपुर इलाके में तलाब में मिले शव मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक की नाबालिग बहन का मृतक के साथ प्रेम संबंध था। इस बात से नाराज आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी।
अभनपुर निवासी नोहर रात्रे ने 5 दिसंबर को अभनपुर थाना में अपने बेटे गिरधारी रात्रे उम्र 22 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान 8 तारीख को गिरोला स्थित नरवा तालाब में गिरधारी की लाश मिली। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार वस्तु से गिरधारी रात्रे के शरीर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को तालाब में फेंक दिया गया था।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या आरोपियों की तलाश शुरु की गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक को अंतिम बार गिरोला निवासी हेमलाल साहू व प्रमोद यादव के साथ देखा गया था। पुलिस को यह भी मालूम चला कि मृतक गिरधारी रात्रे का हेमलाल साहू की बहन के साथ प्रेम संबंध था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हेमलाल साहू व प्रमोद यादव की पतासाजी कर उन्हें पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने गिरधारी रात्रे की चाकू से वारकर हत्या करना स्वीकार किया गया।
आरोपी हेमलाल साहू की बहन से मृतक गिरधारी रात्रे का प्रेम संबंध था जिससे आरोपी हेमलाल साहू मृतक गिरधारी रात्रे पर आक्रोशित रहता था। इसी बात को लेकर आरोपी हेमलाल साहू ने अपने साथी प्रमोद यादव के साथ मिलकर दिनांक 4 दिसंबर को गिरधारी रात्रे की चाकू से मारकर हत्या कर दिये तथा साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को तालाब के पानी में फेंक दिये थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।