रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश… औसत के करीब बरसा पानी
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में मानसून के सीजन में बारिश की कमी की अब पूरी तरह भरपाई हो गई है। इस साल बारिश का आंकड़ा राज्य के सभी संभागों में औसत आंकड़े के करीब पहुंच रहा है। बिलासपुर और बस्तर संभाग में तो वर्षा की स्थिति इस सीजन में औसत के पार जा सकती है। अब तक सबसे कम बारिश वाले सरगुजा संभाग में भी बारिश का औसत आंकड़ा पूरा हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के असर से पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। उपग्रह से मिले चित्रों पर नजर डालें तो पूरे राज्य में उत्तर में सरगुजा से लेकर दक्षिण में बस्तर तक आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। सरगुजा संभाग में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर में भी देर रात से बारिश जारी है। बिलासपुर में भी लगातार बारिश हो रही है। राज्य में औसतन 1100 मिमी तक बारिश होती है।
इस वजह से अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के इलाके में बारिश हो रही है। इसके असर से अगले 24 घंटे तक इन इलाकों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। गुरुवार के बाद यह सिस्टम खिसक कर मध्य प्रदेश और झारखंड की ओर चला जाएगा इसके बाद बारिश से कुछ राहत की उम्मीद होगी।