छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
बस्तर सहित राज्य के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना

रायपुर। मानसून आने के बाद से अब तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश हुई है। ज्यादातर जगहों पर औसत से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस वजह से उन इलाकों के बांध भी काफी भर चुके हैं। रायपुर और दुर्ग सीमा से लगी खारुन नदी भी इस समय लबालब है। दरअसल इन दोनों जिलों में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर भारी तो कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार को भी बस्तर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के संकेत हैं। अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी। सौराष्ट्र के आसपास एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसकी वजह से बारिश के संकेत मिले हैं।