रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश…इस वजह से बदला मौसम
रायपुर। रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई थी, लेकिन आसमान में बादलों की मौजूदगी के साथ वातावरण में काफी नमी भी महसूस हो रही थी। कुछ ही घंटों में अचानक मौसम बदला और बादल छाने लगे। बदली के साथ तेज गरज चमक और फिर बारिश शुरू हो गई।
हल्की बारिश कुछ देर में थम गई, लेकिन कई इलाकों में बिजली भी गिरी है। एक द्रोणिका के सक्रिय होने के साथ एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी रायपुर में दिन भर रुक- रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। अगली सुबह की शुरूआत भी बारिश की बूंदों के साथ हो सकती है। बिलासपुर में आज दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। यहां शाम के वक्त बारिश की संभावना है। अंबिकापुर में दोपहर के वक्त हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा यहां शाम को भी बारिश के आसार हैं। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भी दोपहर के वक्त बारिश का अनुमान है।