छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आज बारिश का अनुमान:मध्य प्रदेश में तूफान का ऑरेंज अलर्ट, यूपी में गर्मी से 24 घंटे में 52 मौतें

मौसम विभाग ने सोमवार को 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। यहां 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।
इधर बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज बारिश की संभावना है। हालांकि यहां हीटवेव का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। 24 घंटे में 6 जिलों- आगरा, प्रयागराज, कानपुर, चित्रकूट, वाराणसी और अमेठी में 52 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 22 मौतें वाराणसी में हुईं। यहां रामनगर में सोमवार सुबह एक पिकअप ड्राइवर की ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे मौत हो गई। 4 ट्रक ड्राइवरों के शव उनकी गाड़ियों में मिले। हालांकि, प्रशासन ने अभी मौत की वजह नहीं बताई।
आखिरकार भावुक होकर बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, मंत्री बने रहेंगे !