साउथम्प्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से खेला जाना है। मगर साउथम्प्टन में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होना है। मगर टॉस भी सही समय पर हो, इसमें भी संदेह लग रहा है।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। यदि भारतीय टीम फाइनल को जीतने में सफल रहती है तो वह विराट की कप्तानी में पहली बार आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम करेगी। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने के बावजूद वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं।