रायपुर। अब रेलवे के यात्री पुरानी दरों पर ट्रेनों में सफर कर सकेंगे।
जी हाँ कोरोना की वजह से रेगुलर ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी. इसकी जगह कोरोना में स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही थीं. लेकिन अब कोरोना की स्थिति में काफी सुधार है ऐसे में रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
रेलवे ने जिन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चला रहा था, उन सभी ट्रेनों का अब रेगुलर कर दिया है। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों में लगने वाला अलग से चार्ज को भी हटाया गया है। जानकारी दी गई है कि कुछ दिनों के अंदर ही 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जाएंगी.
बता दें कि अभी तक स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। वहीं अब स्पेशल का टैग हटने के बाद यात्रियों को कम किराया के साथ यात्री अब अनारक्षित कोच में भी यात्रा कर सकेंगे। वहीं सभी को कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन भी करना होगा।