Railway recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 500 से ज्यादा कैंडीडेट्स को अलग-अलग पोस्ट पर नौकरी देने जा रहा है. जिन पोस्ट्स पर कैंडीडेट्स की भर्ती होगी उनमें जूनियर इंजीनियर, क्लर्क, स्टेशन मास्टर, नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट, लोको इंस्पेक्टकर और सीनियर रेजिडेंट भी शामिल है. इच्छुक कैंडीडेट्स www.indianrailways.gov के जरिए अप्लाई करें. 500 कैंडीडेट्स की भर्ती सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटईयर रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत की जाएगी.
सेंट्रल रेलवे- यहां जूनियर इंजीनियर और जूनियर टेक्नीकल एसोसिएट्स के लिए 7 वैकेंसी हैं. इसके लिे अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. original DD/Application printout लेने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है. जनरल केटेगिरी के लिए उम्र 33 साल, OBC के लिए 36 और SC/ST के लिए 287 साल है.
साउथ वेस्टर्न रेलवे- यहां जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 117 पद, स्टेशन मास्टर के लिए 42 और गुड्स गार्ड के लिए 20 पद हैं. यहां अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 42 साल हो. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है.
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटईयर रेलवे- यहां नर्सिंग अधीक्षक के लिए 9 पद, स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर के लिए 2, लैब असिस्टेंट के लिए 1, फार्मासिस्ट के लिए भी 1 और
ईसीजी / तकनीशियन के लिए भी 1 पद है. इंटरव्यू की तारीख 15 जुलाई है.
वेस्टर्न रेलवे- लोको इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 9 पद, BDTS (ईएलटी) 2 पद, BDTS (डीएसएल) 1 पोस्ट, बीएसआर (ईएलटी) 1 पद, यूडीएन (ईएलटी) 3 पद
और एनडीबी (ईएलटी) के लिए 2 पद हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है. सीनियर रेजिडेंट के लिए भी 12 पद हैं. इसके लिए इंटरव्यू 11 जुलाई को है.
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे- यहां कोपा 90 पद, स्टेनोग्राफर (हिंदी) 20 पद, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 20 पद, फिटर 80 पद, इलेक्ट्रॉनिक 50 पद, वायरमैन 50 पद, इलेक्ट्रोनिक / मैकेनिक 6 पद, आरएसी मैकेनिक 6 पद, वॉल्डर 40 पद, प्लंबर 40 पद, मैसन 10 पद, पेंटर 10 पद, कारपेंटर 10 पद, मशीनिस्ट 10 पद, टर्नर 10 पद और शीट मेटल वर्कर के लिए भी 10 पद हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है. 15 से 24 साल के कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.