रेलवे अफसर की पत्नी से बाजार में लूट, बाइक सवार बदमाशों ने खींचा पर्स

राजस्थान। कोटा जिले में रेलवे अधिकारी की पत्नी के साथ लूटपाट की कोशिश का मामला सामने आया है। पैदल जा रही रेलवे अधिकारी की पत्नी से बाइक सवार युवकों ने पर्स लूटने की कोशिश की। पर्स को छीनते समय महिला मुंह के बल सड़क पर गिर गई। बदमाश महिला को घसीटते ले गए, लेकिन महिला ने पर्स नहीं छोड़ा। मामला कोटा के गुमानपुरा बाजार का है।
घटना गुरुवार रात 8 बजे की है। रेलवे में वाणिज्य विभाग में मुख्य अधीक्षक किशोर कपूर अपनी पत्नी स्मृति कपूर और बेटी पलक के साथ बाजार गए थे। उनकी गाड़ी गुमानपुरा इलाके में मोदी हाउस के पास खड़ी थी। तीनों पैदल-पैदल गाड़ी की तरफ लौट रहे थे। पत्नी के हाथ में पर्स था। वे संतोष बेकरी के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए और पत्नी का पर्स छीनने की कोशिश की। स्मृति ने पर्स को पकड़ लिया था। पर्स छीनने की कोशिश में बदमाशों ने बाइक दौड़ाई तो वह सड़क पर गिर गई। इस दौरान मुंह और हाथ में चोट लग गई। नीचे गिरने से महिला का दांत भी टूट गया। हालांकि महिला की हिम्मत देखकर बदमाश पर्स छोड़ मौके से फरार हो गए।