देश
रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, परीक्षा एक बार में कराने को तैयार
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. एक इंटरव्यू में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की रेलवे ग्रुप सी लेवल 1 की परीक्षा एक बार में कराने को तैयार है. अगर कमेटी ऐसी सिफारिश करती है तो आम भाषा में जनता इसी को ग्रुप डी की परीक्षा कहती है. रेलवे ग्रुप सी लेवल 1 की परीक्षा 23 फरवरी 2022 को होने वाली थी, लेकिन छात्रों की नाराजगी के बाद रेल मंत्रालय ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
ग्रुप सी लेवल 1 की परीक्षा के लिए भी साल 2019 में करीब एक लाख नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए थे. करीब 1 करोड़ 15 लाख आवेदनों की वजह से इसके लिए एक भी चरण की परीक्षा नहीं हो पाई है.