जांजगीर चांपा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। 90 घंटे से अधिक चल रहे रेस्क्यू से अभी भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू टीम लगातार कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल की हालत बिगड़ गई है। उसने सुबह से खाना-पीना बंद कर दिया है। रेस्क्यू टीम के खाना पहुँचाने पर भी वो हाथ उठाकर खाना नहीं ले रहा है।
बीएमओ ने राहुल पर संक्रमण फैलने की भी आशंका जताई है। रेस्क्यू टीम ने कुछ ही घंटों में राहुल को बाहर निकालने का दावा किया है। रेस्क्यू करते 90 घंटे से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक राहुल को बाहर नहीं निकाला जा सका है। दरअसल, चट्टान बार बार टूटकर गिर रही जिससे आगे बढ़ने में परेशानी हो रही है। बरहाल, उम्मीद यही है कि जल्द ही राहुल बाहर आ जायेगा।
देखें Video :