राइडर लुक में नजर आए राहुल गांधी, बाइक पर पैंगोंग लेक घूमने निकले, कहा – पापा कहते थे यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल एक अलग अंदाज में भी नजर आए। अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है। राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते फोटो शेयर की।
आज सुबह राहुल गांधी राइडर लुक में दिखे और पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए. राहुल के इस एडवेंचर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं। KTM बाइक और स्पोर्ट्स हेलमेट में राहुल लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी लेह में अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि 20 अगस्त 1944 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था। कांग्रेस इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है। राहुल गांधी ने इंटाग्राम अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा, पैंगोंग झील के रास्ते में.. जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह…