राहुल गांधी ने दिया फ्लाइंग किस, महिला सांसदों ने की शिकायत, स्मृति ईरानी ने बताया अभद्रता
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर विवादों में आ गए हैं। बुधवार को उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद में बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दिया है। राहुल के रिएक्शन पर कई महिला सांसदों की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत की गई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसे अभद्रता बताया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सआरोप लगाया कि अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के बाद संसद से बाहर निकलते समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘फ्लाइंग किस’ उछाला। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा, “केवल एक महिला-विरोधी शख्स ही संसद में फ्लाइंग किस उछाल सकता है, जहां महिला सांसद बैठती हैं…” उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की हरकत में ‘गरिमा का अभाव’ था।
केंद्रीय मंत्री ने बाद में कहा कि संसद में पहले कभी किसी व्यक्ति का ‘महिला-विरोधी व्यवहार’ इस तरह साफ़-साफ़ सामने नहीं आया था। संसद से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पूछा, “जब लोकसभा – जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कानून बनाए जाते हैं – सत्र के दौरान एक पुरुष के स्त्रीद्वेष का गवाह बनता है, तो मेरा सवाल है कि क्या उसे कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए…?”
भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के कथित इशारे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है, और उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है।