राहुल गांधी ने हितग्राहियों और मजदूरों के साथ जमीन पर बैठ कर छत्तीसगढ़ी भोजन का लिया आनंद…

रायपुर- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी बुधवार को रायपुर के प्रवास पर रायपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के विकास की झलक देखी। वही छत्तीसगढ़ को चार सौगाते भी दी..
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल के सभी स्टालों का अवलोकन भी किया. बस्तर की कॉफ़ी का आनंद लिया। राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ व्यंजनों का भी लुप्त उठाया, राजीव गांधी ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, मजदूर साथियों, गांधीवादी विचारकों एवं अन्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ भोजन ग्रहण किया.जिसमे मुख्यमंत्री बघेल समेत अन्य मंत्री भी शामिल थे..
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, मजदूर साथियों, गांधीवादी विचारकों एवं अन्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ भोजन ग्रहण करते मा. @RahulGandhi जी।#RahulWithNYAY pic.twitter.com/cx40fy2sIl
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022