
नई दिल्ली। राहुल गांधी एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं. इसकी संकेत राहुल ने खुद दी है. कांग्रेस कार्य समिति(cwc) की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अगर पार्टी नेताओं ने दबाव बनाया तो दोबारा कांग्रेस प्रमुख बनने के बारे में सोचेंगे.
दरअसल बैठक में इससे पहले राहुल गांधी पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से वापस राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया था. जिसके बाद राहुल गांधी की ये प्रतिक्रिया आई है.
बता दें कि आज यानी शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा, “सभी ने एकमत से सहमति व्यक्त की कि वह राहुल गांधी (पार्टी अध्यक्ष) बनेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है। सभी की राय है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के अध्यक्ष बनने के अनुरोध पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं विचार करूंगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है. कुछ नेताओं ने कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए.
सीडब्ल्यूसी की इस बैठक राज्यों में कुछ महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों, मौजूदा राजनीतिक हालात के साथ ही लखीमपुर खीरी की घटना, किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी तथा आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई और तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई, इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कई बड़े नेता शामिल रहे .