संभल जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को गाजीपुर सीमा पर पुलिस ने रोका, अब 6 दिसंबर को संभल जाएंगे कांग्रेसी….
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गाँधी उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हिंसा के बाद आज वहां पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन दोनों और कांग्रेस के काफिले को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया। बैरिकेडिंग कर गई। राहुल-प्रियंका 2 घंटे तक वहीं रुके रहे, लेकिन अफसरों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। इस बीच पुलिस ने राहुल और प्रियंका को नोटिस दिया है. पुलिस ने राहुल और प्रियंका से कहा है कि चूंकि संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू और प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा रखी है ऐसे में वहां नहीं जा सकते.
इस बीच जानकारी मिली है कि राहुल ने पुलिस से अनुरोध करते हुए कहा की मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी भी परमिशन नहीं दी.इसके बाद राहुल-प्रियंका दिल्ली लौट गए। उन्होंने कहा- अब 6 दिसंबर को संभल जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा- हमें पुलिस इजाजत नहीं दे रही है। विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है, लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं।यह नया भारत है, यह संविधान को नष्ट करने वाला भारत है, हम लड़ते रहेंगे।
बता दें कि संभल में कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी।
इससे पहले, शनिवार को सपा और रविवार को कांग्रेस के डेलिगेशन ने भी संभल जाने का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस ने जगह-जगह घेराबंदी करके किसी को संभल नहीं जाने दिया।
संभल हिंसा को लेकर संसद में फूटा अखिलेश का गुस्सा, सुना दी खरी खोटी