
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक देर शाम दिल्ली से सोमवार को राजधानी रायपुर लौट आये हैं. विधायक दिल्ली में करीब 6 दिनों से डेरा जमाए हुए थे. फ़िलहाल विधायकों के वापस लौटते ही 6 दिनों से जारी सत्ता बदलाव की अटकलों में विराम लग गया है. विधायक बिना आलाकमान से मिले ही वापस लौट रहे हैं.बता दें कि 35 से अधिक विधायक विमान से रायपुर लौटे हैं.
विधायक बृहस्पति सिंह की अगुवाई में ये सभी विधायक दिल्ली गए हुए थे. बुधवार 29 सितंबर को पहले 15 विधायक दिल्ली गए थे. उसके बाद एक अक्टूबर तक दिल्ली में कुल 35 से अधिक विधायक जुट गए. करीब 6 दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब सभी विधायक दिल्ली से वापस लौट आये हैं. बृहस्पति सिंह ने रायपुर पहुंचते ही मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर भूपेश सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है.
विधायक बृहस्पति सिंह ने मीडिया से बताया कि रविवार रात को उनकी बात छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से हुई. उन्होंने कहा कि हम सब लोग छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वहीं पर बैठकर आप लोगों से बात और मुलाकात होगी. उसके बाद हम सब विधायकों ने दिल्ली से लौटने का फैसला किया.
बृहस्पति सिंह ने कहा कि अभी 10-12 विधायक दिल्ली में ही रुके हुए हैं वह अपना काम निपटा कर वापस आएंगे, आज करीब 35 विधायक राजधानी लौटे है. उन्होंने कहा कि हम सारे 70 विधायक राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पीएल पुनिया के आदेश और मार्गदर्शन पर काम करते हैं. हम सभी एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ आएंगे हम सभी एक साथ बैठकर बात करेंगे और छत्तीसगढ़ को लेकर नई रणनीति भी बनाएंगे।
विधायक बृहस्पति ने कहा पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग जहां भी गैर भाजपा की सरकारें हैं, वहां अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं. उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के हम सारे विधायक एकजुट हैं, एकजुट रहेंगे और ऐसे देशी अंग्रेजो के खिलाफ मुहिम चलाएंगे… और किसी भी कीमत पर अस्थिर होने की बात नहीं होने देंगे।