
सबसे सुरक्षित भवनों में से एक माना जाने वाला राष्ट्रपति भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बता दें कि दो लोग रात के समय गाड़ी से राष्ट्रपति भवन के गेट को पार कर अंदर घुस गए.
इस घटना के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। अधिकारी चौकन्ना हो गए हैं। दरअसल इस घटना में एक लड़का और लड़की रात के वक्त गाड़ी लेकर राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गए।हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
वारदात सोमवार की रात करीब 9बजे की बताई जा रही है गाड़ी लड़का चला रहा था और लड़की उसके बगल में बैठी हुई थी यह गाड़ी राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से घुसी और तीन बैरिकेट्स को पार कर अंदर तक पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक दोनों ही लोगों को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ जारी है जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. सूत्रों की मानें तो दोनों लोग नशे की हालत में थे। फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग गलती से राष्ट्रपति भवन में घुसे थे या कोई साजिश को अंजाम देने वाले थे। पुलिस लगातार इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है। इस बीच राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा में तैनात जवान काफी अलर्ट मोड में आ गए है।