क्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
पत्रकार हत्याकांड से संबंधित सड़क मामले में PWD अधिकारियों पर गिरी गाज, SDO,AE निलंबित, FIR के निर्देश

रायपुरः पत्रकार हत्याकांड मामले में जिस सड़क में भ्रष्ट्राचार की वजह से पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में लोक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्यवाई की है। विभाग ने नेसलनार-गंगालुर मार्ग में हुए भ्रष्ट्राचार मामल में तत्कालीन एसडीओ और उप अभियंता समेत अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए है। राज्य सरकार ने तत्कालीन अभियंता बीएल ध्रुव को नोटिश जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नही पाए जाने पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
राज्य सरकार ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।