पश्चिम बंगाल। आसनसोल में गुमनाम चिट्ठियों ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है। इन चिट्ठियों में लोगों से पैसों और गहनों की मांग की गई है। मामला दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के पास इवनिंग लॉज इलाके का है। यहां 24 से ज्यादा अधिकारियों के घरों से गुमनाम धमकी भरी चिट्ठियां मिली हैं। इन चिट्ठियों में किसी अधिकारी से दो लाख रुपये तो किसी से ज्वेलरी की मांग की गई है। चिट्ठी में लिखा है, ”रुपये और ज्वेलरी घर के बाहर लेटर बॉक्स में डाल दें। अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।” कुछ अधिकारियों ने इन गुमनाम चिट्ठियों को लेकर आसनसोल पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस भी जांच में जुट गई है।
शहर के इवनिंग लॉज इलाके में 100 से भी ज्यादा अधिकारियों के बंगले हैं। इसके साथ ही पास में दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का कार्यालय सहित एडीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी हेडक्वाटर, एफआरओ कार्यालय, आईबी सेंट्रल कार्यालय भी है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इलाके में हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पूरा इलाका पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में है। फिर भी इस तरह से गुमनाम चिट्ठियां मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस का मानना है अधिकारियों को गुमनाम चिट्ठियां भेजने वाला शख्स पढ़ा लिखा है, इसलिए वह अंग्रेजी में ही चिट्ठियां लिखकर डाल रहा है। फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्लान बना रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।