
साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे सुपर डुपर हिट फिल्म पुष्पा (pushpa) ने फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood) में तूफान मचा दिया है तो वहीं इस फिल्म का डायलॉग पुष्पराज “मैं झुकेगा नहीं” भी काफी फेमस हो गया है. इसके डायलॉग पर अब तक कई लोगों ने वीडियो बनाया है. वही इसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल है क्रिकेटर्स में भी इसका अच्छा खासा असर पड़ा है. पुष्पा फिल्म के डायलॉग ने रविंद्र जडेजा को भी अपना दीवाना बना दिया है। जडेजा भी इसी फिल्म के डायलॉग में अपना पुष्पा का राज दिखाया है।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है। बल्लेबाजी में सिर्फ 4 गेंद का सामना कर पाए वहीं रविंद्र जडेजा गेंदबाजी में अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए हैं। उन्होंने विकेटकीपर दिनेश चांदीमल को स्टंपिंग करवाया।
दिनेश चांदीमल को आउट करने के बाद एक बार फिर दर्शकों को रविंद्र जडेजा का पुष्पा मूवी का सेलिब्रेशन देखने को मिला है। जडेजा ‘मैं झुकेगा नहीं’ डॉयलाग को फॉलो करते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया है।
ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर आये रविंद्र जडेजा तीन रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 4 गेंदें खेली। हालांकि गेंदबाजी में जडेजा टाइट गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।