अमृतसर। पंजाबी के मशहूर गायक गुरदास मान (Singer gurdas maan) के बेटे गुरिक मान (Gurik Maan) ने पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी (Former Miss India and actress Simran Kaur Mundi)से ब्याह रचाया। शादी के बाद वे पहली बार किचन में पोंछा मारते दिखाई दिए। क्यों चौंक गए न ! सोशल मीडिया ( social media) पर वायरल हो रही ये तस्वीर खुद उनकी पत्नी और पूर्व मिस इंडिया रह चुकी सिमरन कौर मुंडी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। हालांकि शादी के बाद की ये इन दोनों की पहली फोटो बताई जा रही है। सिमरन कौर मुंडी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपनी और अपने पति की पहली तस्वीर साझा की।इसमें उनके पति गुरिक मान किचन में वायपर थामें पोंछा मारते नजर आ रहे हैं। तो सिमरन कौर मुंडी का मूड आफ दिखाई दे रहा है।
गुस्से में खाना बनाती दिख रही सिमरन
वायरल तस्वीर में सिमरन कौर मुंडी किचन में खाना बना रही है और उसका मूड आफ है। हालांकि उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है हैप्पी मैरिड लाइफ। इस फोटो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। फोटो में सिमरन कौर ने हल्के गुलाबी रंग का सूट पहन रखा है और गुरिक मान ने सफेद कुर्ता पाजामा और ब्लू कलर का ब्लेजर पहन रखा है। ज्यादातर लोग इसको फनी फोटो ही मान रहे हैं। ऐसे में लोग अपनी अपनी तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
पंजाबी रस्म -ओ रिवाज से हुई थी शादी
गुरिक मान और अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी की शादी पूरे पंजाबी रस्म ओ रिवाज से हुई थी। इसमें तमाम नामी गिरामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं। तो वहीं इन्होंने तमाम सारी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। शाहरुख खान के साथ इन्होंने जोर का झटका में भी काम किया है।