
नई दिल्ली| पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह पिछले 4 दशकों में पंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने हैं. इस समय उनकी उम्र 48 वर्ष है. READ ALSO: 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से की अपील
AAP विधायक दल ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता घोषित कर दिया था. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया था. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला और 117 में से 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने इतिहास बना दिया. भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. READ ALSO: सूरजपुर जिला अस्पताल में पुलिस सहायता केंद्र का हुआ शुभारंभ, अस्पताल प्रबंधन को मिलेगा लाभ
भगवंत मान ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में अपने मेहमानों को बसंती रंग की पगड़ी पहनकर आने को कहा था. महिलाओं को बसंती रंग का दुपट्टा ओढ़कर आने की गुजारिश भी भगवंत मान ने की थी. उनकी बात को रखते हुए मेहमान बसंती रंग पहनकर आए. READ ALSO: पंजाब में करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कही यह बात…
आम आदमी पार्टी पंजाब के को-इंचार्ज राघव चड्ढ़ा का कहना है कि आज का दिन पंजाब के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है. शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने कहा, राज्य के 3 करोड़ पंजाबी लोग भगवंत मान के साथ शपथ लेंगे. यह शपथ भ्रष्ट सिस्टम को बदलने की होगी और शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने की होगी. READ ALSO: CM भूपेश बघेल ने “The Kashmir Files” देखने के लिए बुक कराया पूरा हॉल, सभी विधायक और आमंत्रित नागरिक के साथ देखेंगे फिल्म